भारतीय अंग्रेजी साहित्य को स्टारी नाइट्स, सोशलाइट ईवनिंग्स जैसे गर्मागर्म किताबें और भारतीय अंग्रेजी को सैंडविच मसाज जैसे गूढ़ शब्द देने वाली लेखक शोभा डे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बिना मांगी सलाह दे डाली जिसके बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोभा डे ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को नए साल पर शांत रहने और ट्वीट करना बंद करने का संकल्प लेने के बारे में कहा था। शोभा डे ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि सुषमा स्वराज को नए साल पर शांत रहने और ट्वीट बंद करने का संकल्प लेना चाहिए।
Sushma Swaraj : Resolution for 2017 – Keep calm and stop tweeting.
— Shobhaa De (@DeShobhaa) January 13, 2017
वैभव देशमुख ने लिखा उनकी मेहनत और लगन से आपको क्यों परेशानी हो रही है, दरअसल वे भारतीयों की जिस तरह से मदद कर रही हैं, पहले किसी ने नहीं की।
does her hard work and dedication towards her duty hurt u. In fact she is helping Indias like no one ever did & u seems jealous.
— Vaibhav Deshmukh (@DeshVaibhavM) January 13, 2017
thr will be a day whn @DeShobhaa will be detained at airport due 2 confusion abt her gender & will tweet Sushma ji for help
— NG (@Nami4India) January 13, 2017
ट्विटर पर लोगों की मदद के लिए एक्टिव सुषमा स्वराज को फॉरेन पॉलिसी मैगजीन ने 2016 की ग्लोबल थिंकर्स लिस्ट में शामिल किया था। सुषमा के अलावा, 14 अन्य लोगों को भी मैगजीन ने इस लिस्ट में रखा था।
फॉरेन मिनिस्ट्री ने देश से बाहर रहने वाले भारतीयों की मदद के लिए ‘ट्विटर सेवा’ नाम से एक सर्विस भी लॉन्च की है। इस पर आने वाले भारतीयों के ट्वीट पर तुरंत और ट्रांसपेरेंट रिस्पॉन्स दिया जाता है।