नोएडा: कॉल सेंटर से 8 लाख रुपये की उगाही मामले में SHO सहित तीन पत्रकार गिरफ्तार

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 20 स्थित एक कॉल सेंटर से 8 लाख रुपये की उगाही मामले में नोएडा एसएसपी ने तीन टीवी पत्रकारों सहित थाने के एसएचओ मनोज पंत को गिरफ्तार किया है। वहीं, इसी मामले में एक अन्य इंस्पेक्टर जयवीर सिंह फरार है। इन सभी पर आरोप है कि इन्‍होंने एक कॉल सेंटर से 8 लाख रुपये की उगाही की।

नोएडा
फाइल फोटो

मौके पर पूरे मामले का पर्दाफाश होने के चलते पुलिस ने पुलिसकर्मी और तीन पत्रकारों को गिरफ्तार करने के साथ कॉल सेंटर से वसूली गई 8 लाख रुपये की रकम भी बरामद कर ली है। जानकारी के अनुसार, एसएचओ को थाने में ही गिरफ्तार किया गया, जबकि इसी मामले में एक अन्य इंस्पेक्टर जयवीर सिंह फरार है।

आरोपी जयवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है, वह अभी भी फरार है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए पत्रकारों का नाम सुशील पंडित, उदित गोयल और रमन ठाकुर है। ये सभी कॉल सेंटर मालिक से उसका नाम एफआईआर से हटाने की बात कह के वसूली कर रहे थे।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं पत्रकार सहित एसएचओ की मिलीभगत से हुए इस मामले के बाद सभी से पूछताछ की जा रही है।

Previous articleअमित शाह का आरोप- चिटफंड मालिकों ने करोड़ों रुपये में खरीदी ममता बनर्जी की पेंटिंग, TMC ने भेजा मानहानि का नोटिस
Next articleVIDEO: पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने की DHFL द्वारा 31,000 करोड़ रुपये के कथित हेरफेर की जांच की मांग, देखिए वीडियो