शिवसेना विधायक की इस करतूत के बाद बीजेपी नेता शायना एनसी ने इस घटना को हैरान कर देने वाला बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि चुने गए लोगों को जनता के बीच जाना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि वह इस घटना के बारे में सुनकर काफी हैरान हैं।
इस मामले पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा, ‘तुम लोग हमारे विधायक को नकली कैसे कह सकते हो, अगर किसी ने ऐसा किया है तो वह गलत है। अगर किसी एक शख्स ने गलती की है तो उसके लिए पूरी पार्टी को कैसे दोष दिया जा सकता है?’