उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, राहुल गांधी, कुमार विश्वास समेत कई बड़े नेताओं ने जताया दुख

0

मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार (11 अगस्त) को निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राहत इंदौरी को इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आज ही उन्होंने ट्वीट कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर दी थी।

राहत इंदौरी

निधन के बाद राहत इंदौरी के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें बताया गया कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके अकाउंट से ट्वीट किया गया, “राहत साहब का Cardiac Arrest की वजह से आज शाम 05:00 बजे इंतेक़ाल हो गया है….. उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआ कीजिये।”

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अरबिंदो अस्पताल के डॉ विनोद भंडारी ने बताया, उर्दू कवि राहत इंदौरी का निधन अस्पताल में हुआ। उन्हें आज दो बार दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका। कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 60% निमोनिया था।

उनके निधन पर प्रदेश और देश की तमाम हस्तियों ने दुख जताया है:

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत साहब के निधन पर दुख जताते हुए इसे प्रदेश और देश की अपूरणीय क्षति बताया है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।”

कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा, “हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा, कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया।”

 

Previous articleमशहूर उर्दू शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
Next article“किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है”: दुनिया को कहा अलविदा लेकिन इन शेरो-शायरी के बूते हमेशा जीवित रहेंगे राहत इंदौरी