गोद में उठाए जाने वाली वायरल तस्वीरों पर शिवराज सिंह की सफाई

0

पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपनी तस्वीर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई देते हुए कहा पुलिसवालों ने जब उन्हें उठाया, उस समय उन्हें कुछ समझ नहीं आया इस्से पहले में कुछ समझ पाता पुलिस वालों ने मुझे गोद में उठा लिया।
सीएम शिवराज ने आगे इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, ‘पन्ना में एक जगह कुछ ग्रामीणों का एक समूह एक छोटे से पुल के दूसरी तरफ बैठा हुआ था। मैंने उस तरफ चलना शुरू कर दिया। मैं कुछ प्रतिक्रिया दे पाता सिपाहियों ने मुझे उठा लिया और उस तरफ ले गए।

पीटीआई  की खबर के अनुसार मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा ने बताया कि स्थानीय पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने यह निर्णय लिया था।बाढ़ के पानी में कोई जहरीला साप न काट ले इस लिए उन्हें गोद में उठा लिया।

बता दें कि सोशल मीडिया पर राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी शिवराज की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं। उनमें से तस्वीर में पुलिसकर्मी उन्हें उठाकर ले जा रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वे नंगे पांव चल रहे हैं। और एक सहयोगी उनके जूते उठाए हुए है।

Previous articleभारत में शिक्षा मंत्री का नया इतिहास ज्ञान कहा, नेहरु और पटेल को फांसी हुई थी
Next articleपाकिस्तान की तारीफ करने पर अभिनेत्री राम्या के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा