मुंबई एयरपोर्ट पर लगे ‘अडानी एयरपोर्ट’ लिखे बोर्ड को लाठी-डंडों से तोड़कर हटाते हुए कुछ लोगों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ख़बरों के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि, ‘अडानी एयरपोर्ट’ लिखे बोर्ड को हटाने वाले लोग शिवसेना के कार्यकर्ता है।
वीवीआइपी गेट पर अडानी का बोर्ड लगाया गया था, जिससे शिवसेना के कार्यकर्ता खासे नाराज थे और अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए उन्होंने सोमवार को इस बोर्ड को लाठी-डंडों से तोड़कर हटा दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि, इस एयरपोर्ट का संचालन अब अडानी ग्रुप के हाथ में है।
मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की गई है. इस एयरपोर्ट का संचालन अब अडानी ग्रुप के हाथ में है. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर लगा ‘अडानी एयरपोर्ट’ के बोर्ड को नुकसान पहुंचाया. देखें वीडियो#Maharashtra #Mumbai #Airport pic.twitter.com/OjZ5QGSCAN
— AajTak (@aajtak) August 2, 2021
दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट का नाम अडानी एयरपोर्ट किए जाने को लेकर शिवसेना ऐतराज जताती रही है। इसी साल जुलाई में अडानी एयरपोर्ट ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का काम संभाला है। इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का काम जीवीके ग्रुप के पास था। अडानी ग्रुप की मुंबई एयरपोर्ट में 74 फीसदी की हिस्सेदारी है।
बता दें कि, बीते कुछ सालों में अडानी ग्रुप ने एयरपोर्ट्स के मैनेजमेंट का अधिकार लेने में बड़ा निवेश किया है। केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से लेकर मुंबई एयरपोर्ट तक का कॉन्ट्रैक्ट अडानी ग्रुप ने हासिल किया है।