मुंबई एयरपोर्ट पर लगे अडानी के बोर्ड को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से तोड़कर हटाया, वीडियो वायरल

0

मुंबई एयरपोर्ट पर लगे ‘अडानी एयरपोर्ट’ लिखे बोर्ड को लाठी-डंडों से तोड़कर हटाते हुए कुछ लोगों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ख़बरों के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि, ‘अडानी एयरपोर्ट’ लिखे बोर्ड को हटाने वाले लोग शिवसेना के कार्यकर्ता है।

मुंबई एयरपोर्ट

वीवीआइपी गेट पर अडानी का बोर्ड लगाया गया था, जिससे शिवसेना के कार्यकर्ता खासे नाराज थे और अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए उन्होंने सोमवार को इस बोर्ड को लाठी-डंडों से तोड़कर हटा दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि, इस एयरपोर्ट का संचालन अब अडानी ग्रुप के हाथ में है।

दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट का नाम अडानी एयरपोर्ट किए जाने को लेकर शिवसेना ऐतराज जताती रही है। इसी साल जुलाई में अडानी एयरपोर्ट ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का काम संभाला है। इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का काम जीवीके ग्रुप के पास था। अडानी ग्रुप की मुंबई एयरपोर्ट में 74 फीसदी की हिस्सेदारी है।

बता दें कि, बीते कुछ सालों में अडानी ग्रुप ने एयरपोर्ट्स के मैनेजमेंट का अधिकार लेने में बड़ा निवेश किया है। केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से लेकर मुंबई एयरपोर्ट तक का कॉन्ट्रैक्ट अडानी ग्रुप ने हासिल किया है।

Previous articleCISF Constable Tradesman Admit Card 2021 Released: CISF ने जारी किया कांस्टेबल का एडमिट कार्ड, उम्मीदवार cisfrectt.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड
Next articleपीएम मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने दिया इस्तीफा, इस साल PMO छोड़ने वाले दूसरे बड़े अधिकारी