शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत पर बयान को लेकर कटाक्ष किया है। राउत ने कहा कि, आप अखंड भारत बना लीजिए लेकिन 15 साल का नहीं 15 दिन का वादा कीजिए और अखंड हिंदुस्तान बनाईए। अखंड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोहन भागवत ने बुधवार को हरिद्वार में कहा था कि 15 साल में भारत अखंड भारत बनेगा और ये सब हम अपनी आँखों से देखेंगे। रिपोर्टों के मुताबिक, उन्होंने ये भी कहा था कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है। भागवत के इन्हीं बयानों पर अब संजय राउत ने कटाक्ष किया है।
उन्होंने कहा- “अगर अखंड हिंदुस्तान की कोई बात करता है, तो उसे सबसे पहले पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर को हिंदु्स्तान में जोड़ना होगा। विभाजन से पहले वाले पाकिस्तान को जोड़ना होगा। कंधार तक हमारी सीमाएं थी, तो वो भी ले लीजिए, श्रीलंका को भी लीजिए और एक अखंड हिंदुस्तान, एक महासत्ता बना लीजिए। किसी ने रोका नहीं है।”
संजय राउत ने कहा कि लेकिन 15 साल का वादा मत करिए, 15 दिन में करिए या दो साल में करिए। पूरा देश आपके साथ है, ये देश के लिए गर्व की बात है। शिवसेना सांसद ने कश्मीरी पंडितों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि उनकी कश्मीर फ़ाइल भी पर्दे पर खुली है। कश्मीरी पंडितों की घर वापसी बहुत ही सुरक्षित तरीक़े से होनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, आपका अखंड हिंदुस्तान का जो इरादा है, उसका हम ज़रूर समर्थन करेंगे। देश के सभी राजनीतिक दल, जो आपके विरोधी भी हैं, वे भी आपका समर्थन करेंगे। अखंड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखेता है। सावरकर का ये सपना था, बाला साहब ठाकरे का ये सपना था।
#WATCH First POK is to be included in India & then Pak, Srilanka &others also make Akhand Bharata. No one is stopping you.But promise to do it in 15 days & not 15 yrs: Shiv Sena's Sanjay Raut on RSS chief Mohan Bhagwat's reported remarks that"Akhand Bharat will be made in 15 yrs" pic.twitter.com/QZD2RT12v6
— ANI (@ANI) April 14, 2022
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]