शिवसेना का मोदी सरकार से सवाल- दिवाली तो खत्म हो जाएगा, लेकिन अर्थव्यवस्था का जो ‘दिवाला’ निकला हुआ है, उसका क्या होगा?

0

शिवसेना ने बुधवार(18 अक्टूबर) को मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए सवाल किया कि ‘अच्छे दिन’ की दिवाली कहां है? साथ ही पार्टी ने कहा कि यह पर्व तो शनिवार को संपन्न हो जाएगा, लेकिन अर्थव्यवस्था का जो दिवाला निकला हुआ है, उसका क्या होगा।केंद्र की बीजेपी नीत सरकार की नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसी नीतियों की आलोचना करते हुए शिवसेना ने कहा कि सरकार ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया, इसलिए अब लोगों को भी इसका जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए।

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अपने मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में शिवसेना ने कहा है कि आज देश की स्थिति ऐसी है कि हर जगह झूठ फैलाया जा रहा है। अब लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि सरकार ने उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।

पार्टी ने कहा दीपावली पर लक्ष्मी पूजा करते समय लोगों को प्रार्थना करनी चाहिए कि नोटबंदी का दैत्य फिर दहशत न फैलाए और लोगों की खून पसीने की कमाई उनसे न छीने। शिवसेना ने कहा कि नोटबंदी तथा जीएसटी की वजह से अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई और निर्माण क्षेत्र तथा व्यापारी पिछले 11 माह से उपभोक्ता का इंतजार कर रहे हैं।

पार्टी ने सवाल किया कि यह पर्व तो शनिवार को संपन्न हो जाएगा, लेकिन अर्थव्यवस्था का जो दिवाला निकला है उसका क्या होगा अच्छे दिन की दिवाली कहां है, किसानों की आत्महत्या क्यों नहीं रुक रही है, पिछली सरकार के समय पूरी तरह खत्म हो चुकी बिजली कटौती फिर से शुरू क्यों हो गई?

Previous articleसर्वे में खुलासा- नोटबंदी-जीएसटी की वजह से कंपनियों में 35 से 40 फीसदी कम हो गया तोहफों का बजट
Next articleBarkha Dutt’s explosive Facebook post questioning NDTV’s claims on editorial integrity