मौजूदा गर्वनर सिर्फ बीजेपी के ही क्यों: शिवसेना

0

महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।अपने मुखपत्र सामना के जरिये शिवसेना ने राज्यपालों की नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए लिखा है कि राज्यपाल नियुक्ति के बारे में जो कुछ कांग्रेसी शासन में घट रहा था।वहीं सब मोदी शासन में भी घटित हो रहा है।

“राजभवन का ‘ब्रांड’ बदला” नामक शीर्षक से लिखे गए संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है कि राज्यपाल का पद अपने- अपने राजनीतिक विचारों के कबाड़खाने में पड़े लोगों की व्यवस्था के लिए उपयोग में किया जाता है।

“मणिपुर तथा पंजाब में जल्द चुनाव होने वाले हैं। इसलिए नए राज्यपालों को उनका राजनीतिक कर्तव्य निभाने का मौका मिल सकता है। क्योंकि राज्यपालों की नियुक्ति राजनीतिक स्वरूप की ही होती है इसलिए इसमें छिपाने जैस कुछ नहीं है।

अस्थिरता के कार्यकाल में राजभवन में चली जाती है और राज्य के संवैधानिक प्रमुख आंख खोलकर अपने राजनीतिक मालिक के आदेश का पालन करते हैं, इसमें कुछ नया नहीं है इसलिए राज्यपाल का पद चाहिए ही क्यों?

राज्यपालों की नई सूची के संदर्भ में भी इस में कुछ इस प्रकार लिखा गया है, ‘ यह सच है कि राज्यापल, नायब राज्यपाल पद के कारण सत्ताधारी पार्टी करीब 40 लोगों के लिए गाड़ी-घोड़ा, बंगला और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था हो जाती है।

अब तक इन पदों पर नियुक्त किए गए सारे लोग भाजपा के कार्यकर्ता और नेता हैं। राजनीतिक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करनी होगी तो एनडीए के तेलुगुदेशम, अकाली दल, शिवसेना में बी कई पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री कर्तव्य निभाने को तैयार हैं।’

Previous articleपुलिस कांन्सटेबल को थप्पड़ मारने वाला बीजेपी विधायक गिरफ्तार
Next articleLaw used as weapon for vengeance in many rape cases: Court