पुलिस कांन्सटेबल को थप्पड़ मारने वाला बीजेपी विधायक गिरफ्तार

0

कांन्सटेबल को थप्पड़ मारने के आरोप में बीजेपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक रामचंद्र अवसरे के खिलाफ पुलिस ने धारा 354 और धारा 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक रामचंद्र अवसरे की मंगलवार शाम तुमसर में बीजेपी की तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक के ड्राइवर से पुलिसकर्मी राजू साठवने की कहासुनी हो गई थी। जिस्से आग बबूला हुए विधायक ने तिरंगा यात्रा खत्म होते ही पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस इंसपेक्टर के सामने ही राजू साठवाने को थप्पड़ जड़ दिया था।

विधायक के साथ भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता भी पुलिस स्टेशन में मौजूद थे।

इनमें से एक ने अपने मोबाइल फोन से थप्पड़ मारने का वीडियो तैयार किया है।

गौरतलब है कि इससे पहले एनसीपी विधायक सुरेश लाड की दबंगई देखने को मिली थी।वो डीसी को थप्पड़ मारते कैमरे में क़ैद हो गए थे।

Previous articleWhy only BJP leaders become governors: Shiv Sena
Next articleमौजूदा गर्वनर सिर्फ बीजेपी के ही क्यों: शिवसेना