लोकप्रिय सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का रोल निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुईं टीवी अभिनेत्री हिना खान ने रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में हिस्सा लिया था। लेकिन शो में हिना खान को उनके बर्ताव की वजह से काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, साथ ही हिना को लेकर काफी निगेटिव कमेंट भी किए थे। वहीं, लोगों ने शिल्पा शिंदे को खूब सपोर्ट भी किया और शायद इसी वजह से विनर का खिताब भी हिना से छिनकर शिल्पा शिंदे को मिल गया।
लेकिन अब एक साल बाद कुछ ऐसा हुआ है कि ‘बिग बॉस 11’ की विजेता रहीं शिल्पा शिंदे के वही फैंस हिना खान से सोशल मीडिया पर माफी मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स हिना खान से माफी मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि शिल्पा शिंदे को वोट देकर उन्हें अफसोस हो रहा है। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि हिना खान को खुद इस मामले में अपना रिएक्शन देना पड़ा। बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन 11’ में हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच कांटे की टक्कर हुई थी।
हाल ही में रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 12’ का फिनाले हुआ और टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को शो का विनर घोषित किया गया। उनका नाम अनाउंस होने के बाद ‘बिग बॉस 11’ की विजेता शिल्पा शिंदे ने ट्वीट कर दीपिका को खराब कंटेस्टेंट और मक्खी तक बोल दिया। बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन 12’ में शिल्पा शिंदे ने श्रीसंत का सपोर्ट किया था।
दीपिका कक्कड़ और बिग बॉस सीजन 12 की आलोचना करते हुए शिल्पा शिंदे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज कल सभी प्रोडक्ट बनावटी आते हैं… यहां तक मक्खी मारने के भी… सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रोडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया… मक्खी पूरा समय भुनभुनाती रही आखिर में मक्खी जीत गई। इसलिए ट्रॉफी भी ब्रेक हो गई।’
शिल्पा शिंदे ने एक और ट्वीट किया और इस ट्वीट में शिल्पा ने शो को फ्लॉप बताया। उन्होंने लिखा, दीपिका को पता चलेगा इतना रोने के बाद भी शो फ्लॉप था। बेचारी, कोई बात नहीं, खिलोना पकड़ा दिया। शायद शिल्पा का यह बर्ताव उनके फैंस को पसंद नहीं आया।
शिल्पा शिंदे के इस ट्वीट को देख उनके फैंस अपने फैसले पर अफसोस जता रहे है और कमेंट कर रहे हैं कि हिना खान जीत की ज्यादा हकदार थीं। सोशल मीडिया पर यूजर्स हिना खान से माफी मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि शिल्पा शिंदे को वोट देकर उन्हें अफसोस हो रहा है। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि हिना खान को खुद इस मामले में अपना रिएक्शन देना पड़ा।
फैंस के ऐसे मैसेज पढ़कर हिना खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘माफी मत मांगिए…! जो लोग मुझे पसंद नहीं कर रहे थे और जज कर रहे थे, वो लोग आज मुझसे माफी मांग रहे हैं। याद रखना, यह सिर्फ एक आंधी थी, जो मुझे बर्बाद करने नहीं, बल्कि सही रास्ता दिखाने आई थी, ताकि मैं जिंदगी में खुद को प्रूफ कर सकूं।’
Ya am also really sorry hina di Shipa shinde apna real face ab dikha rhi bb11 me to bo bhut positive dikhti thi but ab real face samne aa gya
— Preranarohila (@preranarohila) December 19, 2018
Me too di..sorry for judging u wtong..u r a great personality n i love u now! I regret i supported shilpa shinde instead of u…i love u di…u r a great soul❤❤❤❤ god bless u❤❤❤❤
— Utkarsha #dipikafan (@sweety01230123) December 18, 2018
I regret it so much that I didn’t see the good in you but saw good in a fake person. We all want to apologize and please please forgive us. I feel so ashamed of myself and sorry for all the wrong comments I did that for you. You and vikas gupta were the face of biggboss11.
— Bella’s pink puppy???? (@bellaspinkpuppy) December 20, 2018
I don't know why people hated u in # bb11 u didn't abused anyone
U didn't slap anyone i mean how
I liked u in #kkk8
But i loved you in #bb11
And now seeing u crossing all the way in style. I become your fan.#HinaKhan
Proud to be your fan.— A sharma (@ArpitSh64073648) December 18, 2018
Completely true! You are such a strong and confident woman who didn't hold anything in her heart and went on to achieve such great heights. I'm really sorry for not being able to understand you and for disliking you in BB. You deserve every bit of success that's coming your way❤️
— BB12! (@ishannsit) December 20, 2018