मशहूर टीवी अभिनेता शेखर सुमन के फेसबुक अकाउंट से अश्लील तस्वीरें पोस्ट होने के बाद वह काफी परेशान हैं। उन्होंने दावा किया है कि, शुक्रवार शाम को उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और वह इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल में करेंगे। अकाउंट हैक होने के बाद शेखर सुमन ने कहा कि अपना फेसबुक अकाउंट होने की घटना से मैं बहुत परेशान हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं फेसबुक पर ज्यादा ऐक्टिव नहीं हूं।
file photoएबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू कहा है कि वो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं। अपने ही अकाउंट के हैक हो जाने की खबर उन्हें किसी दोस्त ने दी। शेखर ने ये भी बताया कि वो पहले ही अपने अकाउंट को बंद कर देना चाहते थे, लेकिन लोगों ने उनसे कहा कि ये सभी से जुड़े रहने का अच्छा माध्यम है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शेखर ने इंटरव्यू में कहा कि अकाउंट हैक होने के बाद अब वो सोशल मीडिया से जुड़े नहीं रहना चाहते हैं। उनके कहा कि हैकिंग की घटना से वो काफी परेशान हैं, उनके मुताबिक ऐसी घटना उनके इज्जत से जुड़ी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, साथ ही उन्होंने कहा कि, लोग सलिब्रिटी पर यकीन करते हैं, वो इस बात पर भरोसा नहीं करेंगे कि मैंने आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर कीं। शेखर इस बात को लेकर परेशान दिखें कि आम आदमी जब ऐसे मामलों में घिरेगा तो वह कैसे साबित करेगा कि उसने ये नहीं किया है। शेखर ने बताया कि डिजिटल दौर में हैकिंग एक खतरनाक चीज़ है।