#MeToo अभियान पर टिप्पणी कर ट्रोल हुए शत्रुघ्न सिन्हा

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को कहा कि प्रत्येक सफल व्यक्ति के पतन के पीछे एक महिला है। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मीटू आंदोलन का मजाक नहीं बना रहे हैं और उनकी टिप्पणियों को सही भाव में लिया जाना चाहिए। लेकिन वह अपने इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है।

शत्रुघ्न सिन्हा
फाइल फोटो

लेखक ध्रुव सोमानी की पुस्तक ‘ए टच ऑफ एविल’ के विमोचन के मौके पर उन्होंने मुंबई में कहा कि, ‘आज मीटू का समय है और कहने में कोई शर्म या संकोच नहीं होना चाहिए कि सफल व्यक्ति के पतन के पीछे महिला है। मैंने इस आंदोलन में जो देखा है उसमें सफल पुरुषों की परेशानियों और बदनामी के पीछे ज्यादातर महिलाएं हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि आज के समय में तमाम हरकते करने के बावजूद मेरा नाम मीटू आंदोलन में नहीं आया। इसलिए, मैं अपनी पत्नी को सुनता हूं और कभी-कभार उसकी आड़ लेता हूं ताकि कुछ न हो तो भी मैं दिखा सकूं कि ‘मैं खुशहाल शादीशुदा हूं, मेरा जीवन अच्छा है।’

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा उनकी पत्नी पूनम एक ‘देवी’ हैं और उनका ‘सब कुछ’ है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि अगर कोई मेरे बारे में कुछ कहना चाहता है तो कृपया नहीं कहें।’

#MeToo अभियान पर दिए अपने इस बयान को लेकर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। लोग उनके बयान की कड़ी अलोचना कर रहें है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट

 

 

Previous articleअर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी का नाम सुनते ही रिपोर्टर से बोलीं ममता बनर्जी- “बाप रे…आपका तो चैनल सिर्फ BJP का है”, वीडियो वायरल
Next articleरायपुर: BJP कार्यालय में पिटाई के बाद अब अपनी ‘सुरक्षा’ के लिए हेलमेट पहनकर भगवा पार्टी के नेताओं से बात कर रहे हैं पत्रकार