पीएम मोदी के नोटबंदी सर्वे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा निशाना कहा, मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें, लोगों की तकलीफ समझें

0

बिहार से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी की घोषणा के खिलाफ निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि ‘हमारी मां और बहनो द्वारा कई सालों से बुरे वक्त के लिए जोड़े गए पैसों को काले धन के बराबर जोड़ना ठीक नहीं।

गुरुवार को ट्विटर के ज़रिए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें लोग सर्वेक्षण कुछ निहित स्वार्थों के लिए किया गया। पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी के सर्वे को शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘प्लांटेड’ बताया।

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा कि मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें लोग सर्वेक्षण कुछ निहित स्वार्थों के लिए किया गया लोगों को हो रही तकलीफ को समझें।

https://twitter.com/ShatruganSinha/status/801535860680183808

उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कुछ निहित स्वार्थों के लिए किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए नोटंबदी पर लोगों को फीडबैक देने को कहा था।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने नोटबंदी के सर्वेक्षण के लिए एक ऐप जारी किया था जिसमें नोटबंदी को लेकर 10 सवालों के जवाब देने थे और नोटबंदी की रैटिंग करनी थी।

Previous articleShatrughan Sinha hits out at PM Modi, terms surveys in favour of demonetisation ‘planted’
Next articleराजस्थान सरकार की आम नागरिकों के लिए अन्नपूर्णा रसोई, 5 रुपये में नाश्ता और 8 रुपये में लंच-डिनर