भ्रष्टाचार की दोषी के तौर पर बंगलूरू की सेंट्रल जेल में बंद (एआईडीएमके) चीफ वीके शशिकला को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। साथ ही उनपर आरोप है कि उन्होंने जेल अधिकारियों को किचन बनवाने के लिए 2 करोड़ की रिश्वत दी है।
photo- News24मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु सेंट्रल जेल की वरिष्ठ अधिकारी डी रूपा की रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए शशिकला ने जेल में अपने लिए दो करोड़ रुपये घूस देकर एक विशेष रसोईघर बनवाया है। रिपोर्ट से इस बात के संकेत मिलते हैं कि जेल प्रशासन को इस गैर-कानूनी हरकत की जानकारी थी लेकिन उसने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
ख़बरों के मुताबिक, कहा यह भी जा रहा है कि इस जेल के डीजीपी एचएन राव भी इसमें शामिल हैं। डीजीपी पर काम में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया गया है।
VIP treatment in jail for Sasikala: DIG Roopa remains defiant, bats for inquiry
Read @ANI_news story | https://t.co/h9oMUQTaWS pic.twitter.com/BjHtw4WNSr
— ANI Digital (@ani_digital) July 13, 2017
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, 10 जुलाई को सेंट्रल जेल का निरीक्षण करने के बाद डीआईजी रूपा ने डीजीपी को पत्र लिख अधिकारियों पर सख्त कार्रवाही करने की मांग की। डीआईजी ने लिखा कि शशिकला को जेल नियमों का उल्लंघन करते हुए विशेष रसोई दी गई है।
10 अप्रैल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक सत्यनारायण राव ने बताया था कि कर्नाटक प्रिसिजन मैनुएल के रूल 584 के तहत शशिकला को छूट दी गई थी कि वह 15 दिनों में 4 से 6 बाहरी लोगों से मुलाकात कर सकती है।
लेकिन एक आरटीआई के जरिए सामने आई जानकारी के बाद विवाद खड़ा हो गया। आरटीआई में खुलास हुआ कि शशिकला ने एक बार 14 दिनों में 28 लोगों से जेल में मुलाकात की थी। इसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता नरसिम्हा मूर्ति ने आपत्ति जताते हुए इसे जेल मैनुएल का उल्लंघन बताया था।
Senior official claims Sasikala paid bribe to get VIP treatment in jail
Read @ANI_news story | https://t.co/zIcWIcPK0a pic.twitter.com/AkB1EbHMjG
— ANI Digital (@ani_digital) July 13, 2017
नवभारत टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक सत्यनाराण राव ने बताया, किसी कैदी को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है। अगर डीआईजी को कोई सूचना मिली थी तो उन्हें मुझे जानकारी देनी चाहिए थी, मीडिया के पास नहीं जाना चाहिए था। मुझे अभी भी ऐसा कोई लेटर नहीं मिला है।
गौरतलब है कि, तमिलनाडु की राजनीति में जबरदस्त उठापटक करने वाली और मुख्यमंत्री बनने की हसरत रखने वाली वी. के. शशिकला बेंगलुरू की सेंट्रल जेल में बंद है। शशिकला को आय से अधिक सम्पत्ति मामले में चार साल की सजा सुनाई गई है। सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को 3 साल जेल में बिताने का आदेश दिया है, क्योंकि वह 6 महीने पहले ही जेल में बिता चुकी हैं।
Special treatment also being extended to Abdul Karim Telgi, convicted in fake stamp paper scam: DIG (Prisons) D Roopa in her report
— ANI (@ANI) July 13, 2017