ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #शराबी_एंकर_दीपक_चौरसिया, माफी मांगने के बाद भी बुरी तरह ट्रोल हुए न्यूज़ नेशन के एंकर; यूजर्स ने बनाए मजेदार मीम्स और जोक्स

0

हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज़ नेशन’ के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया अपनी लड़खड़ाती आवाज में एंकरिंग वाले वीडियो को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर मजे ले रहे है। कई यूजर्स दीपक चौरसिया के खिलाफ मजेदार मीम्स और जोक्स बनाकर शेयर कर रहे है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वहीं, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बुधवार सुबह से ही #शराबी_एंकर_दीपक_चौरसिया ट्रेंड कर रहा है।

दीपक चौरसिया
फोटो: सोशल मीडिया

बता दें कि, दीपक चौरसिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी थी, जिसमें लाइव शो की एंकरिंग के दौरान उनकी जुबान लड़खड़ाती हुई नजर आई थी। उन्होंने शराब पिए होने से इंकार किया और बताया कि उन्हें दर्द था इसलिए पेनकिलर लिए थे पर ओवरडोज हो जाने से उन्हें दिक्कत हुई। दीपक चौरसिया की सफाई पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इसके साथ ही कुछ लोग उन्हें फिर से ट्रोल कर रहे है।

वहीं, आज सुबह से ही हैशटैग #शराबी_एंकर_दीपक_चौरसिया ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स इसे लेकर जमकर कमेंट्स और मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें भारत की पत्रकारिता पर बोझ बताने लगे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ‘न्यूज़ नेशन’ पर लाइव कार्यक्रम के दौरान एंकर दीपक चौरसिया देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस दौरान उनके शब्द ठीक से नहीं निकल रहे हैं। कई जगह वह दिवंगत जनरल का नाम भी गलत ले रहे हैं तो कईं जनरल को जर्नलिस्ट कह दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बाद एंकर ने अपने इस वीडियो पर चुप्पी तोड़ी थी।

दीपक चौरसिया ने अपनी सफाई में क्या कहां?

दीपक चौरसिया ने सोमवार को अपने पोस्ट में लिखा था, “पिछले तीन दिन से आप लोगों ने जो मेरी चिंता की उसके लिए मैं आप सबका आभारी हूँ। लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे कुछ बातें साफ कर देनी चाहिए। पहला- आप सभी को वीडियो देखकर जो लग रहा है वो पूरा सच नहीं है। सच ये है कि मेरे घर में शादी थी और बारात में ज्यादा डांस करने के कारण मेरे घुटने की पुरानी चोट दर्द देने लगी। शो चुकी जिस मसले पर था उसे मैं छोड़ना नहीं चाहता था और शो पूरी तरह से ठीक जाए इसलिए मैंने पेन किलर खा ली… आपको बता दूँ मेरे घुटने में हेयरलाइन फ़्रैक्चर है।”

चौरसिया ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “दूसरा- मेरी गलती ये थी कि पेन किलर ज्यादा मात्रा में लेने से साइड इफेक्ट होता है, ये बात मुझे नहीं पता थी। इसलिए पेनकिलर खाकर मेरी तकलीफ कम होने की बजाए बढ़ गई। तीसरा- वीडियो देखकर तरह तरह की बातें बनाई गई, जो सच नहीं है। मुझे पत्रकारिता में 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इसलिए मुझे किसी से पत्रकारिता के इथिक्स सीखने की जरूरत नहीं है।”

दीपक चौरसिया ने अपने पोस्ट के आखिरी में लिखा, “मैं अपने चाहने वालों से दिल से माफी चाहता हूँ। साथ ही पिछले तीन दिनों से देश के कोने-कोने से मेरी चिंता जताने वाले शुभचिंतको का आभारी हूं। आपलोगों का प्यार और सहयोग इसी तरह आगे भी मिलता रहेगा। इसी उम्मीद के साथ!!!!”

Previous articleबढ़ती महंगाई पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- ‘नए भारत’ में महंगाई का नया नाम- ‘टैक्स वसूली’
Next articleहेलीकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख