शायना एनसी ने की ऋषि कपूर के एक्टिंग ‘जींस’ की सराहना, ट्विटर पर लगे हँसी के ठहाके

0

मुंबई में आयोजित हुई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंची भाजपा प्रवक्ता शायना एनसी ने फिल्म देख कर रनबीर की सराहना की लेकिन शायना ने सरहाना कुछ ऐसे ढंग से जताई की ट्विटर पर बन गया उनका मज़ाक।

फिल्म में रनबीर कपूर के प्रदर्शन की सरहाना करते हुए, शायना ने रनबीर के पिता ऋषि कपूर को ट्वीट किया करते हुए टैग किया।

शायना ट्वीट किया, ऋषि कपूर जी आपके एक्टिंग के ‘जीन्स’ रनबीर में साफ तौर पर पहुंचे हैं , रनबीर ने ऐ दिल है मुश्किल में शानदार ढंग से काम किया है, अनुष्का शर्मा ने भी अच्छी तरह से प्रदर्शन किया।”

शायद शायना अपने ट्वीट में कहना चाहती थी कि ऋषि कपूर के अभिनय ‘जीन’ रनबीर में साफ तौर पर पहुंचे हैं। लेकिन भाजपा प्रवक्ता ने जल्दबाज़ी में सोशल मीडिया पर ‘जीन्स’ शब्द लिख दिया और फिर क्या था सोशल मीडिया पर तेज़ निगाह बनाए हुए कांग्रेस समर्थकों ने इस बात को पकड़ लिया और शायना एनसी का बन गया मज़ाक।

शर्मिंदगी का सामना करने के बाद शायना ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक उस ट्वीट का स्क्रीन शोट हो चुका था वायरल, और ट्वीट के साथ थे मज़ाकिया कमेंट, मुख्य रुप से प्रतिक्रिया व्यक्त करने वालों में थे कांग्रेस समर्थक।

देखिए केसे बना शायना एनसी का मज़ाक-

https://twitter.com/Nesenag/status/791319988493701120

Previous articleKashmir is a matter for India, Pakistan to sort out: British PM Theresa May
Next articleHusband stabs wife to death inside car in south Delhi