9 साल बाद फिल्म में एक साथ नजर आएगी सलमान और शाहरुख की जोड़ी

0

सालों के लम्बे ब्रेक के बाद बॉलीवुड के दो जिगरी यार एक साथ एक ही फिल्म में काम करते नज़र आयेंगे। आखिरी बार सलमान और शाहरुख़ को फराह खान की ‘ओम शान्ति ओम’ में नज़र आये थे।

एंटरटेनमेंट वेबसाईट बॉलीवुडलाइफ के अनुसार कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में शाहरुख़ खान का एक स्पेशल रोल होने वाला हैं। शाहरुख़ खान, सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट में एक कैमियो करने जा रहे हैं। ये रोल पहले शत्रुघ्न सिन्हा को ऑफर किया गया थे लेकिन किसी कारण वो इस रोल को नहीं कर पाए।

यानी की 9 सालों के लम्बे ब्रेक के बाद बॉलीवुड के दो खान एक साथ एक ही फिल्म में काम करते नज़र आयेंगे। आखिरी बार सलमान और शाहरुख़ को फराह खान की ‘ओम शान्ति ओम’ में नज़र आये थे।

Previous articleEight civilians killed, 22 injured in heavy mortar shelling by Pakistani Rangers
Next articleImran Khan calls off anti-govt protest in Pakistan