VIDEO: दिव्यांग फैन का दिल छूने वाला वीडियो देख इमोशनल हुए शाहरुख खान, ट्वीट कर मांगी मांफी

0

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इसी बीच शाहरुख ने एक बार फिर से अपने फैन के लिए सोशल मीडिया पर ऐसी बात कह दी जिसे जानने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे। इतना ही नहीं शाहरुख खान ने अपने इस फैन से माफी भी मांगी है।

Photo: Mid-day

दरअसल, अमृत नाम का एक शख्स पिछले कई दिनों से शाहरुख खान को टैग कर लगातार ट्वीट्स कर रहा था। इसी बीच, शाहरुख ने उनके एक वीडियो का जवाब दिया। वीडियो में अमृत कह रहा है कि वह वीकेंड पर घर आया हुआ है। वीडियो में अमृत के अलावा उनके डिसेबल्ड भाई राजू और उनकी मां को भी देखा जा सकता है।

वीडियो में अमृत बताता है कि उनका भाई शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन है। साथ ही वह किंग खान से राजू से मिलने की गुजारिश भी करता है। अमृत के ट्वीट का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “सॉरी अमृत, मैंने आपका वीडियो नहीं देखा था। मम्मी जी को मेरा नमस्कार कहना। मैं जल्द ही राजू से बात करूंगा।”

बता दें कि, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम हैं। शाहरुख ने अपनी फिल्मों के दम पर ही अपनी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग मेनटेन की है। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो अपनी फिल्मों से जुड़ी बातें शेयर करते हैं। इसके साथ ही वो फैन्स के ट्वीट्स का जवाब भी देते रहते हैं।

Previous articleFallen CRPF soldier’s mother calls Indian air strikes in Pakistan a ‘lie’
Next articleMi 17 helicopter crashes in Jammu and Kashmir’s Budgam, both pilots killed