मशहूर अभिनेता शाहरुख़ खान को शुक्रवार को अमरीका के लॉस एंजेल्स एयरपोर्ट पर रोका गया और उन्हें घंटों एयरपोर्ट पर इंतज़ार करना पड़ा।
अमरीकी एयरपोर्ट पर अधिकारियों द्वारा शाहरुख़ खान को रोके जाने की दूसरी घटना है।
शाहरुख़ ने ट्वीट कर के अमरीकी अधिकारियों पर जम कर अपनी भड़ास निकाली,
उन्होंने गुस्से में लिखा, ” दुनिया में आज जो हालात हैं, उसे देखते हुए सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह समझता और सम्मान करता हूं. लेकिन हर बार अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग का मुझे हिरासत में लिया जाना बेकार बात है.”
I fully understand & respect security with the way the world is, but to be detained at US immigration every damn time really really sucks.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 12, 2016
शाहरुख़ ने दोसरे ट्वीट में बताया कि किस तरह उन्होंने समय काटने केलिए पोकेमोन्स गेम खेलना शुरू कर दिया।
उन्होंने लिखा”अच्छी बात ये रही कि हिरासत में अच्छे पोकेमोन्स पकड़ने का मौका मिल गया.”
The brighter side is while waiting caught some really nice Pokemons.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 12, 2016
गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं जब उनसे एयरपोर्ट पर पूछताछ की गई हो। इससे पहले अप्रैल 2012 में भी शाहरुख को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर आव्रजन विभाग ने हिरासत में लिया था। वहां दो घंटों तक पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें छोड़ा गया था।
मुसलमान नाम होने की वजह से अमरीका में लोगों को किस तरह शक की निगाह से देखा जाता है इस को लेकर शाहरुख़ की फिल्म ‘माय नाम इस खान’ बेहद कामयाब रही थी।