देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। वहीं, मुंबई में कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है। वहीं, कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई संस्थाएं व कई लोग इस बीमारी से बचाने के लिए लोगो की मदद भी कर रहे है।
इसी बीच, मुंबई के मलाड में रहने वाले एक शख्स शहनवाज शेख कोरोना संक्रमित लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। पिछली कोरोना लहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते दोस्त की पत्नी की मौत के बाद शहनवाज ने लोगों की मदद करने का फैसला किया। उन्होंने खुद का वॉर रुम बनाया और लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाने का काम शुरू किया। इस बार भी वह लोगों की जान बचाने की अपनी मुहीम में जुटे हैं। उनका कहना है, कि जहां पहले पूरे दिन में 50 लोग कॉल किया करते थे वहां पिछले दिनों इसकी संख्या बढ़कर 500 पर पहुंच गई है।
उनके साथ काफी लोग इस मुहिम में जुड़कर उनकी मदद कर रहे हैं। वो जरूरतमंद लोगों के घर तक जाकर उनकी मदद कर रहे हैं और उन्हें मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा रहा है। शहनवाज का कहना है कि उन्हें प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है। वो लोगों के लिए जो भी कर रहे हैं खुद से कर रहे हैं।
Watch | As healthcare system across the country struggles to tackle the #COVID19 surge, Mumbai's Shahanawaz Shaikh sets up his own war room to supply oxygen
NDTV's Saurabh Gupta reports pic.twitter.com/daBPYafuCQ
— NDTV (@ndtv) April 20, 2021
गौरतलब है कि, देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित 2.59 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और 1761 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,59,170 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 53 लाख 21 हजार 089 तक पहुंच गई। इस दौरान रिकॉर्ड 1,54,761 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं।