बिहार की सीवान जेल में छापेमारी, 49 मोबाइल जब्त, 50 मुलाकाती हिरासत में

0

बिहार में सीवान मंडल कारागाह के बाहरी परिसर में जिला प्रशासन ने करीब पौने तीन घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान 50 मुलाकातियों को हिरासत में ले लिया गया और 49 मोबाइल जब्त किये गये। यह छापेमारी करीब दोपहर 12 बजे से 2:45 बजे तक चली। छापेमारी की इस कार्रवाई को पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। बता दे इसी जेल में बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन भी बंद है। पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से मुलाकातियों की बड़ी संख्या को देखते हुए भी इस छापेमारी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रभात खबर के मुताबिक सीवान जेल में छापेमारी डीएम महेंद्र कुमार और एसपी सौरभ कुमार साह के नेतृत्व में हुई। जेल के बाहरी परिसर के कोने-कोने को छाना गया। कुछ मोबाइलों को मुलाकातियों ने छापेमारी के बाद झाड़ियों में फेंक दिया था। एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि यह एक सामान्य छापेमारी थी। जेल गेट के बाहर कुछ लोगों के घूमने और जेल पुलिस के मना करने के बावजूद रंगदारी करने पर और बाहरी सुरक्षा की दृष्टि से यह छापेमारी की गयी। जेल के अंदर छापेमारी नहीं की गयी है।

Previous articleRishi Kapoor attacks Gandhi family, trolled by twitter users
Next articleMamata in Bengal, Amma in Tamil Nadu and Left in Kerala headed for landslide victories, Assam turns saffron