अभिनेता शाहरुख खान पर दंगा भड़काने और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज

0

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान पर उनकी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर ‘बवाल करने’ और रेलवे संपत्ति को ‘नुकसान पहुंचाने’ के आरोप में केस दर्ज किया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रेलवे की एक अदालत के निर्देश पर मंगलवार(14 फरवरी) को रात जीआरपी द्वारा इस अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने कोटा रेलवे स्टेशन के एक वेंडर की याचिका पर जीआरपी को यह निर्देश दिया।

अपनी शिकायत में विक्रम सिंह ने आरोप लगाया है कि 23 जनवरी को खान जब कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे, तब ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान उनके प्रशंसकों ने हंगामा किया। शाहरूख ने अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस की कोच के गेट पर खड़े रहते हुए जनता पर कुछ चीजें फेंकीं जिन्हें लपकने के लिए लोग भागे।

इस अफरातफरी में उनकी (सिंह की) ट्राली पलट गई और उस पर रखी चीजें गिर गईं और वह भी घायल हो गए। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Previous articleIndia successfully launches record 104 satellites in single mission on board PSLV-C37 rocket.
Next articleArmy Major among 4 soldiers killed, 4 militants also gunned down