देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान जरूरी चीजों के सामानों को छोड़ कर बाकी सब दुकानें बंद हैं। राज्य में लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें भी बंद है। ऐसे में शराब की तलब लगने पर महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में कुछ लोगों ने शराब की जगह सैनिटाइजर पी लिया, जिसके चलते 7 लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह घटना महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के वानी गांव की है, जिनकी मौत हुई है वे सभी मजदूर थे। पुलिस के मुताबिक, वे सभी लोग शराब खरीदना चाहते थे, लेकिन दुकानें बंद होने की वजह से उन्हें शराब नहीं मिली। पुलिस ने साथ ही बताया कि उनकी तबीयत खराब होने के बाद एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल जिलाधिकारी ने मामले की जानकारी के बाद जांच के आदेश दिए हैं।
वाणी पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी डी बी भदीकर के अनुसार, शराब की दुकानें बंद होने से तीनों लोगों को शराब नहीं मिल रही थी। वाणी पुलिस ने एक आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच चल रही है।
Maharashtra: Seven people died in Yavatmal's Wani after consuming hand sanitiser as the liquor shops were closed. Police say, "Matter is being investigated. All of them were labourers. They consumed hand sanitiser when they couldn't get alcohol." pic.twitter.com/Asv8e8f3FX
— ANI (@ANI) April 24, 2021
बता दें कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोहराम मचाया है. जिसकी वजह से राज्य में कई पाबंदियां लागू की गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को बताया गया कि कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में से 74.15 फीसदी मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कुल दस राज्यों से हैं।
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए सुझाए गए हैंड सैनिटाइजर में 70 फीसदी तक एल्कोहल होती है। इसका इस्तेमाल शरीर के बाहरी हिस्से के लिए ही करना होता है।