उत्तर प्रदेश के सीतापुर के बिसवां इलाके में एक दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मौत का कारण फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव बताया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सीतापुर में कालीन फैक्ट्री और एक एसिड फैक्ट्री के बीच स्थित एक पाइपलाइन में जहरीली गैस रिसाव के कारण कथित तौर पर सात लोगों की जान चली गई। घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला कलेक्टर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। गैस रिसाव के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। इलाके में लोग दहशत में हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिसवां में शारदा नहर के किनारे बसे गांव जलालपुर में पुल के पास दरी फैक्ट्री में रात में जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। ख़बरों के मुताबिक, मरने वालों में दो युवक, एक महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।
Sitapur: 7 labourers lost their lives earlier today allegedly due to gas leakage in a pipeline situated between a carpet factory and an acid factory. Police and District Collector have rushed to the site of the incident. More details awaited. pic.twitter.com/l9oBCRygfT
— ANI UP (@ANINewsUP) February 6, 2020
UP: Seven dead after inhaling poisonous gas which leaked from a gas chamber at a factory manufacturing carpets in #Sitapur. pic.twitter.com/7akvIsdMV4
— TOI Lucknow News (@TOILucknow) February 6, 2020