उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में गैस रिसाव से सात लोगों की मौत

0

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के बिसवां इलाके में एक दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मौत का कारण फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव बताया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सीतापुर में कालीन फैक्ट्री और एक एसिड फैक्ट्री के बीच स्थित एक पाइपलाइन में जहरीली गैस रिसाव के कारण कथित तौर पर सात लोगों की जान चली गई। घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला कलेक्टर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। गैस रिसाव के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। इलाके में लोग दहशत में हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिसवां में शारदा नहर के किनारे बसे गांव जलालपुर में पुल के पास दरी फैक्ट्री में रात में जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। ख़बरों के मुताबिक, मरने वालों में दो युवक, एक महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।

Previous articleVideo of Nita Ambani’s daughter-in-law Shloka Mehta passionately dancing to a track from film starring Aishwarya Rai Bachchan’s husband Abhishek goes viral
Next articleNVS PGT Results: Navodaya Vidyalaya Samiti declares results for PG teachers exam 2019 @ navodaya.gov.in