लंबे विवाद के बाद आखिरकार बंद हुआ टीवी शो ‘पहरेदार पिया की’

0

सोनी एंटरटेनमेंट चैनल का विवादित सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ आखिरकार बंद हो गया। सोमवार(28 अगस्त) को यह शो टेलिकास्ट नहीं हुआ। वहीं मंगलवार को चैनल की ओर से आधिकारिक बयान के जरिए शो बंद होने की पुष्टि कर दी गई। इस बयान में कहा गया है कि चैनल ‘पहरेदार पिया की’ शो को बंद कर रहा है।

इससे शो से जुड़े लोगों को बेशक निराशा होगी, लेकिन उम्मीद है कि लोग उनके आने वाले शोज़ को प्यार देंगे। शो बंद होने की बात पर मेकर्स का कहना है कि वे नए सीजन के साथ जल्द ही वापसी करेंगे। बता दें कि जब से इस शो के प्रोमो ऑन एयर हुए थे तभी से इस शो में दिखाई जाने वाली कहानी का विरोध हो रहा था।

लेकिन जब शो ऑन एयर हुआ और उसमें एक 9 साल के लड़के को 18 साल की लड़की के प्यार में पड़ते हुए दिखाया गया और फिर दोनों की शादी और फिर हनीमून की चर्चा का सीन दिखाए जाने की वजह शो का विरोध और तेज हो गया था।

शो को बंद कराने के लिए बाकायदा एक ऑनलाइन अभियान चलाया गया और लाखों लोगों को हस्ताक्षर वाली इस याचिका को सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी तक पहुंचाया गया जिन्होंने इसे लेकर अपने कड़े रुख का इजहार किया था।

 

Previous articleकोर्ट ने रामपाल को दो आपराधिक मामलों में किया बरी, जानिए क्या है पूरा मामला?
Next articleRSS calls BJP, 40 allied groups for coordination meeting