बिहार: गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को देख आरोपी ने छत से लगा दी छलांग, हुई मौत

0

बिहार के रोहतास जिले के तिलौथु थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को देखकर आरोपी ने कथित तौर पर छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस अभिरक्षा से बालू से लदे एक ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले जाने के आरोपी तिलौथु उत्तरी पट्टी गांव निवासी मल्लू यादव के घर रविवार की रात पुलिस गई थी। पुलिस का कहना है कि पुलिस को देखकर आरोपी भागने के प्रयास में अपने घर की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

इधर, मल्लू की मौत से आक्रोशित परिजन और गांववालों ने सोमवार सुबह डेहरी-तिलौथू मुख्य सड़क को जामकर प्रदर्शन किया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ही मल्लू को धक्का दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीण दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

डेहरी के पुलिस उपाधीक्षक बी के रावत ने बताया कि पुलिस देर रात मल्लू को गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान मल्लू पुलिस को देखकर छत से भागने के दौरान कूद गया, जिससे उसकी मौत हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Previous articleIDBI Bank Recruitment 2021: IDBI में 920 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता, सैलरी, आवेदन समेत अन्य बातें; idbibank.in पर जाकर करें आवेदन
Next articleबॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, लखनऊ में FIR दर्ज