देशद्रोह के मुद्दे पर केजरीवाल ने उजागर किया मोदी का विरोधाभास

0

रम्या मामले को लेकर कांग्रेस के बाद अब केजरीवाल ने भी पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना। केजरीवाल ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री का ट्विट को रीट्विट किया जिसमें प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर के दौरे में उनके मेहमान नवाज़ी के लिए शुक्रिया अदा किया था।

और साथ ही ट्विट करते हुए लिखा कि अगर पाकिस्तान की तारीफ करने पर राम्या के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होता है, तो प्रधानमंत्री की पाक यात्रा और आईएसआई को हिंदुस्तान बुलाने पर क्यों नहीं?
आपको बता दे, इस सब की शुरूआत तब हुई जब पिछले दिनों राम्या ने पाकिस्तान की तारीफ कर रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर के पाकिस्तान  के नरक वाले बयान को गलत बताया था।

Previous articleSaradha ponzi case: ED summons Nalini Chidambaram
Next articleSensitive data on Scorpene submarines leaked, Parrikar seeks report