रम्या मामले को लेकर कांग्रेस के बाद अब केजरीवाल ने भी पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना। केजरीवाल ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री का ट्विट को रीट्विट किया जिसमें प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर के दौरे में उनके मेहमान नवाज़ी के लिए शुक्रिया अदा किया था।
Am personally touched by Nawaz Sharif Sahab 's gesture of welcoming me at Lahore airport and coming to the airport when I left.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2015
Wud these people have courage to put sedition case against Modi ji? https://t.co/JVq4efNCvs
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 23, 2016
और साथ ही ट्विट करते हुए लिखा कि अगर पाकिस्तान की तारीफ करने पर राम्या के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होता है, तो प्रधानमंत्री की पाक यात्रा और आईएसआई को हिंदुस्तान बुलाने पर क्यों नहीं?
आपको बता दे, इस सब की शुरूआत तब हुई जब पिछले दिनों राम्या ने पाकिस्तान की तारीफ कर रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर के पाकिस्तान के नरक वाले बयान को गलत बताया था।