ईसाई भावनाओं को आहत करने को लेकर रवीना टंडन, फराह खान व भारती सिंह के खिलाफ एक और मामला दर्ज

0

टीवी शो पर ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह पर पंजाब पुलिस में दूसरा मामला दर्ज कराया गया है।

रवीना टंडन

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, हालिया मामला फिरोजपुर छावनी में शनिवार को दर्ज कराया गया है। बता दें कि, इससे पहले यह मामला अमृतसर जिले के अजनाला शहर में दर्ज कराया गया था। अभिनेत्री रवीना टंडन द्वारा किसी को आहत करने को लेकर माफी मांगे जाने के बाद भी पंजाब के कई हिस्सों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है।

मामले को लेकर रवीना टंडन ने ट्वीट किया, “मैंने ऐसा एक भी शब्द नहीं कहा है, जो किसी भी धर्म का अपमान करता हो। हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) ने कभी किसी को नाराज करने के इरादे से ऐसा नहीं किया, लेकिन अगर हमने ऐसा किया, और इससे अगर लोग आहत हुए, तो उनसे मैं तहे दिल से माफी मांगती हूं।”

पंजाब के अजनाला शहर के निवासी व क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष सोनू जफर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सितारों द्वारा शब्द ‘हालेलुया’ के उच्चारण की कोशिश के दौरान इसका मजाक बनाने से ईसाई समुदाय की भावना आहत हुई है। ‘हालेलुया’ एक हिब्रू शब्द है, जिसका प्रयोग ईश्वर के लिए किया जाता है।

Previous articleचेन्नई: CAA और NRC के विरोध में रंगोली बनाकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया, बाद में छोड़ा
Next article“केंद्र सरकार जनगणना में कुत्ता-बिल्ली, हाथी-घोड़ा, सियार-सुअर सब की गिनती करती है तो पिछड़े और अतिपिछड़ों की गिनती करने में क्या परेशानी?”, मोदी सरकार पर बरसे लालू यादव