SEBA Releases Assam HS TET Results 2020: SEBA ने जारी किया Assam HS TET 2020 का रिजल्ट, sebaonline.org पर जाकर करें चेक

0

SEBA Releases Assam HS TET Results 2020: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Assam HS TET 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी हैं। जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के लिए हायर सेकंडरी स्तर की परीक्षा के लिए Assam HS TET 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे SEBA की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

फाइल फोटो

Assam HS TET 2020 परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 10 जनवरी 2021 को लिखित मोड में ऑफलाइन आयोजित की गई थी। न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करके परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इन उम्मीदवारों को अब Assam TET सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इन लिंकों की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले SEBA की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाएं।
  • उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां “Assam HS TET Result 2020 लिंक 1 और लिंक 2” लिखा हो।
  • इसके बाद आवेदन संख्या / उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब Assam HS TET Result 2020 आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आगे की उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous article“ग़द्दारों ने भारत माता को चीरकर एक टुकड़ा चीन को दे दिया”: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला
Next articleदिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में जन्मदिन की पार्टी में हुए झगड़े के बाद 25 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने सांप्रदायिक पहलू से किया इनकार