जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के एक इलाके में शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड अटैक की वारदात को अंजाम दिया है। इस ग्रेनेड हमले में कम से कम 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
कुछ अज्ञात हमलावरों ने शनिवार को हरि सिंह रोड पर सुरक्षाबलों की एक पोस्ट से कुछ दूरी पर ग्रेनेड अटैक की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वारदात के बाद घटनास्थल पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने लाल चौक सिटी सेंटर से कुछ ही दूर हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में ग्रेनेड फेंके। उन्होंने कहा कि धमाके में कई लोग घायल हो गए और एक कार की खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने कहा कि बाजार में दुकानें बंद थी लेकिन रेहड़ी-पटरी वालों ने इलाके में अपनी दुकानें लगा रखी थीं।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस हमले में 5 नागरिक घायल हुए है। सभी अब स्थिर बताए जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है।
#UPDATE Jammu & Kashmir Police: 5 civilians were injured, all are stated to be stable now. Area under cordon. Search in the area is in progress. https://t.co/wPjjUn3Myc pic.twitter.com/drjRnbwVbJ
— ANI (@ANI) October 12, 2019
ख़बर लिखे जाने तक, अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ज्ञात हो कि जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को रद्द करने के बाद कश्मीर में इस तरह का यह पहला हमला है।