जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में ग्रेनेड से हमला, 5 लोग घायल

0

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के एक इलाके में शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड अटैक की वारदात को अंजाम दिया है। इस ग्रेनेड हमले में कम से कम 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

श्रीनगर
फोटो: ANI

कुछ अज्ञात हमलावरों ने शनिवार को हरि सिंह रोड पर सुरक्षाबलों की एक पोस्ट से कुछ दूरी पर ग्रेनेड अटैक की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वारदात के बाद घटनास्थल पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने लाल चौक सिटी सेंटर से कुछ ही दूर हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में ग्रेनेड फेंके। उन्होंने कहा कि धमाके में कई लोग घायल हो गए और एक कार की खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने कहा कि बाजार में दुकानें बंद थी लेकिन रेहड़ी-पटरी वालों ने इलाके में अपनी दुकानें लगा रखी थीं।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस हमले में 5 नागरिक घायल हुए है। सभी अब स्थिर बताए जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है।

ख़बर लिखे जाने तक, अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ज्ञात हो कि जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को रद्द करने के बाद कश्मीर में इस तरह का यह पहला हमला है।

Previous articleRBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बोले- गंभीर संकट की तरफ बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था
Next articleउत्तर प्रदेश: सहारनपुर में भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या