SBI ने गरीबों से लूटे 164 करोड़ रुपये? राहुल गांधी ने पूछा- “कौन है जो जन का धन ‘खाता’ जा रहा है?”

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अब केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ को लेकर हमला बोला है। इस बार उन्होंने मोदी सरकार पर एसबीआई द्वारा लोगों के पैसे वसूलने के आरोप में हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि कौन है जो जन का धन ‘खाता’ जा रहा है?

फाइल फोटो

दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से आईआईटी मुंबई द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “कौन है जो जन का धन ‘खाता’ जा रहा है?”

गांधी ने अपने ट्वीट के साथ साथ जिसका रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसके अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गरीबों के जन धन खाताधारकों के अकाउंट से 164 करोड़ रुपये वसूले थे लेकिन ये उनको अब तक नहीं लौटाए गए हैं।

आईआईटी मुंबई द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में लिखा है कि गरीबों को बैंकिंग सुविधा से जोड़ने के इरादे से शुरु की गई प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाताधारकों से एसबीआई ने अप्रैल 2017 से लेकर सितंबर 2020 के दौरान जन-धन योजना के तहत खोले गए साधारण बचत खातों से यूपीआई एवं रुपे लेनदेन के एवज में कुल 254 करोड़ रुपये से अधिक शुल्क वसूला था। इसके प्रति लेनदेन बैंक ने खाताधारकों से 17.70 रुपये का शुल्क लिया था।

वहीं, इस मामले में सामने आई आईआईटी बॉम्बे की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि एसबीआई ने गरीबों के जन धन खातों से 164 करोड़ रुपये वसूले। रिपोर्ट बताती है कि बैंक ने शुल्क वसूलते वक्त जनधन खातों से जुड़ी शर्त का उल्लंघन किया है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2014 को ‘जन धन योजना’ की घोषणा की गई थी और इस योजना को 28 अगस्त 2014 को शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत कहा गया था कि इसमें देश के गरीब लोगो के बैंक में, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में जीरो बैलेंस पर खाते खोले जाएंगे।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleदिल्ली में दरिंदगीः सिविल डिफेंस के कर्मचारी ने नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म, लिफ्ट देने का झांसा देकर किया था किडनैप
Next article“इतनी बेशर्मी आती कहां से है?”: बिहार में घायल पत्रकार के पास खड़े हंस रह थे पुलिसवाले, लालू प्रसाद यादव की बेटी बोलीं- “क्या यहीं मंगल राज है”