SBI Clerk Recruitment 2021: एसबीआई में क्लर्क के 5237 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता, सैलरी, आवेदन समेत अन्य बातें; sbi.co.in पर जाकर करें अप्लाई

0

SBI Clerk Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है। एसबीआई ने 5327 क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से जूनियर एसोसिएट्स पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2021 से शुरू हो गई। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2021 है।

SBI Clerk Recruitment 2021

नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार केवल एक राज्य में रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी विशेष राज्य की रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश / विशेष क्षेत्र की स्थानीय भाषा का (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) अच्छा ज्ञान होना चाहिए। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 27 अप्रैल 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 17 मई 2021
  • प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर: 26 मई 2021
  • प्रीलिम्स एग्जाम डेट: जून 2021
  • मेन एग्जाम: 31 जुलाई 2021

योग्यता:

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों के पास एकीकृत दोहरी डिग्री (IDD) प्रमाणपत्र हैं, उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि IDD पास करने की तिथि 16 अगस्त, 2021 को या उससे पहले है।

आयु सीमा:

उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अप्रैल 2021 तक 20 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

आवेदन शुल्क:

सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रु भुगतान करना होगा जबकि एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

चयन प्रक्रिया:

सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा।

Previous articleJSPL sells entire stake in Jindal Power to Worldone for Rs. 3,015 crore; move to reduce JSPL carbon footprint by almost 50%
Next articleकोरोना वायरस: केंद्र ने ऑक्सीजन की खरीद के लिए ‘जरूरी कदम नहीं उठाने’ को लेकर केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार