बिहार में शर्मसार हुई मानवता, बिना दरवाजा खटखटाए घर में घुसने पर सरपंच ने बुजुर्ग से चटवाया थूक

0

बिहार के नालंदा जिले में एक बुजुर्ग को सरपंच के घर बिना दरवाजा खटखटाए घुसने पर सजा के तौर पर थूक चटाया गया इसके साथ ही महिलाओं ने उसकी चप्पलों से पिटाई भी की। यह शर्मनाक खबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद से है।

फोटो- ANI

न्यूज एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, गांव का यह शख्स दरवाजा खटखटाए बिना घर में घुस गया था। जिसके बाद वहां मौजूद महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और चप्पल से जमकर धुनाई कर दी। इस बात की जानकारी जब सरपंच को मिली तब उसने सबसे सामने जमीन पर थूक गिराकर शख्स को चाटने की सजा दी।

जब उसने ऐसा करने से मना किया तो सरपंच के करीबी लोगों ने भी उसके साथ मारपीट की। ANI द्वारा जारी कि गई तस्वीर में बुजुर्ग ढेर सारी चप्पलों के पास थूक को चाटते हुए दिख रहा है।

मामला मीडिया में आने के बाद राज्य सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा, ‘इस तरह की घटना को किसी भी कीमत पर नजर अंदाज नहीं किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

इसी बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बिहार सरकार के साथ मोदी मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया। एक ट्विटर यूजर्स ने सबका साथ सबका विकास हैसटैग के साथ लिखा, बहुत दुखद, आदमी-आदमी का ऐसा हाल कैसे कर सकता हैं। दण्डनीय अपराध है।

https://twitter.com/HimanshuJainOn/status/920982887226208256?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fnews%2Fnalanda%2Fbihar-nalanda-sarpanch-house-without-knocking-on-the-door-elderly-got-spit-slit-with-sandal%2F1071470.html

वहीं एक अन्य यूजर्स ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को इस दुखद घटना पर उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए लिखा, ‘नीतीश कुमार, सर यह बहुत गलत काम हो रहा है सर जी इसको देखें और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें’

Previous articleइन पांच मुस्लिम भाइयों की अगुवाई में निकली अयोध्या की शोभायात्रा, श्रद्धालुओं ने उनके पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Next articleModi government’s second-most senior legal officer Ranjit Kumar resigns