बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच का बचाव करते हुए बेहद विवादित बयान दिया है। सरोज खान का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है यह तो बाबा आदम (पुराने समय) के जमाने से होता आ रहा है। कम से कम फिल्म इंडस्ट्री में रेप के बाद रोजी-रोटी तो मिलती है, यूं ही रेप करके छोड़ तो नहीं देते हैं।
सरोज खान ने मीडिया से बात करते हुए बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर दिए अपने विवादित बयान में कहा कि, “ये तो बाबा आदम (पुराने समय) के जमाने से चला आ रहा है। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं। तुम (मीडिया) फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हुए हो? वो (फिल्म जगत) कम से कम रोटी तो देती है, रेप करके छोड़ तो नहीं देती है।’
सरोज खान यहीं नहीं रूकीं उन्होंने आगे कहा कि, ‘यह लड़की के ऊपर निर्भर करता है कि वह क्या करना चाहती हो। तुम ऐसे लोगों के हाथ में नहीं आना चाहते तो मत आओ। अगर तुम्हारे पास कला है तो क्यों किसी को बेचोगे। फिल्म जगत के बारे में कुछ मत कहो वह हमारा माई-बाप है।”
Veteran Choreographer Saroj Khan gave a bizarre justification of prevailing casting couch situation in the film industry, claiming that 'casting couch at least provides livelihood' pic.twitter.com/Gh0FguJJ0s
— TIMES NOW (@TimesNow) April 24, 2018
बता दें कि सरोज खान अक्सर बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। सरोज खान के द्वारा कास्टिंग काउच पर की गई टिप्पणी पर लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है।