सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

0

अभिनेता कार्तिक आर्यन और फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों इम्तियाज अली की आगामी फिल्म ‘लव आजकल 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।

सारा अली खान

इस तस्वीर को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर में सारा अली खान, कार्तिक आर्यन के कंधे पर सिर रख सोती हुई दिखाई दे रही हैं। दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वहीं, इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।

बता दें कि हाल ही में दोनों का एक कथित किसिंग वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। हालांकि, कार्तिक और सारा ने इस बारे में कुछ नहीं कहा था और कहा जा रहा है कि यह फिल्म का शॉट था। वायरल वीडियो में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही वीडियो में एक रोमांटिक सॉन्ग भी बज रहा है।

बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लुका छुप्पी’ हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहें है। फिल्म में कृति सेनन ने भी अहम किरदार निभाया है। वहीं सारा की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शानदार शुरुआत की है। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘सिंबा’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन किया था।

View this post on Instagram

??

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

Previous articleकम नहीं हो रही रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें, अब केरल के लोगों को ‘अपमानित’ करने के आरोप में कोर्ट ने किया तलब
Next articleलोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, सूची में सिर्फ एक उम्मीदवार का नाम शामिल