सपना चौधरी और अर्शी खान ने बॉलीवुड के इन दो गानों पर एक साथ लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

0

बिग बॉस 11 की पूर्व कंटेस्टेंट और हरियाणा की डांस सेंसेशन सपना चौधरी के भाई की हाल ही में शादी संपन्न हुई है और इस शादी के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच, सपना चौधरी और अर्शी खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों ‘टिप टिप बरसा पानी’ और ‘रश्क-ए-कमर’ पर मस्त अंदाज में ठुमके लगा रहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को सपना चौधरी के भाई की शादी थी। इस शादी समारोह में ‘बिग बॉस 11’ में उनके साथ घर में रहे कई सेलेब्रिटी और कॉमनर आए थे। इस दौरान सपना चौधरी और अर्शी खान के साथ ‘रश्क-ए-कमर’ और ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस भी किया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि, सपना चौधरी अपने डांस शो से लेकर बिग बॉस और अब बॉलीवुड तक पहुंच गई हैं। फिल्म ‘नानू की जानू’ में सपना चौधरी नजर आ रही है। फिल्म में सपना चौधरी एक स्पेशल नंबर कर रही हैं और यह गाना उन्हीं पर आधारित है।

देखिए वीडियो :

Ummaaaaahhhhhh love you @itssapnachoudhary lovely night with your family ???

A post shared by Arshi khan (@arshikofficial) on

Previous articleBrand ambassador of Beti Bachao.. campaign Amitabh Bachchan’s response would leave you speechless
Next articleनरोदा पाटिया दंगा: गुजरात हाई कोर्ट ने माया कोडनानी को किया बरी, बाबू बजरंगी की उम्रकैद की सजा बरकरार