बिग बॉस 11 की पूर्व कंटेस्टेंट और हरियाणा की डांस सेंसेशन सपना चौधरी शुक्रवार(22 जून) को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचीं। सपना ने कहा कि, सोनिया गांधी से मेरे मिलने का कोई राजनीतिक मतलब न निकाला जाए। सोनिया गांधी मुझे अच्छी लगती हैं इसलिए मैं उनसे मिलने आई हूं। इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी की तारीफ भी की और कहा उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है।
मीडिया से बात करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि, वह 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की तरफ से प्रचार करेंगी और उन्हें राहुल और सोनिया गांधी पसंद हैं। साथ ही सपना ने कहा कि, वह मुलाकात के बाद ही कुछ बता पाएंगी कि क्या हुआ है और आगे क्या हो सकता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी से मिलने की कोई वजह है तो उन्होंने कहा कि उन्हें राहुल और सोनिया गांधी पसंद हैं और मुलाकात के लिए वजह का होना जरूरी नहीं है।
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि जहां उन्हें कहा जाएगा, वह वहां कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी। वहीं, जब बीजेपी के लिए प्रचार न करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि सबकी अपनी-अपनी पसंद है।
हिन्दुस्तान.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सपना दिल्ली के पूर्व एमएलए जयकिशन के साथ वह एआईसीसी मुख्यालय आई थीं। इस दौरान उनकी मां भी उनके साथ थीं। इससे पहले उन्होंने दस जनपथ जाकर सोनिया गांधी से मिलने का वक्त भी मांगा। लेकिन सोनिया गांधी से सपना की मुलाकात आज नहीं हो सकी है। सपना चौधरी को कांग्रेस ऑफिस में देख वहां मौजूद कार्यकर्ता और पार्टी के नेता इकट्ठे हो गए। उन्होंने सपना के साथ सेल्फी लीं और सपना चौधरी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
बता दें कि, हरियाणा के रोहतक से ताल्लुक रखने वाली सपना चौधरी का फैनफॉलोइंग यूं तो कम नहीं थी, लेकिन बिग बॉस 11 के बाद उनके फैनफॉलोइंग की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। बिग बॉस में भी सपना चौधरी ने अपना जलवा बिखेरा था। सपना अपने डांस को लेकर खूब चर्चा में रहती है।
बता दें कि, हाल ही में सपना ने बिग बोस में भी हिस्सा लिया था। सपना को उसके पहले गाने सॉलिड बॉडी ने ही सुपरस्टार बना दिया था। इस गाने की बदौलत सपना कुछ ही दिनों में हरियाणा में ही नहीं बल्कि यूपी, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब व में भी फेमस हो गई।
देखिए वीडियो :
सोनिया गांधी से मिलने पहुंचीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी
सोनिया गांधी से मिलने पहुंचीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, बोली- 2019 में कांग्रेस के लिए करुंगी प्रचारhttps://www.jantakareporter.com/hindi/sapna-chaudhary-meet-sonia-gandhi-in-delhi/193664/
Posted by जनता का रिपोर्टर on Friday, June 22, 2018