जडेजा मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ली चुटकी तो खिसियाए संजय मांजरेकर ने ट्विटर पर कर दिया ब्लॉक

0

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर अपनी टिप्पणी को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के निशाने पर आए पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर का इस विवाद से पीछा छूटता हुआ नजर नहीं आ रहा है। संजय मांजरेकर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच रवींद्र जडेजा को लेकर विवाद गहरा गया है। वॉन ने मंगलवार को जानकारी दी कि मांजरेकर ने उन्हें ट्वीटर से ब्लॉक कर दिया है।

वॉन ने ट्वीटर पर लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज, मुझे संजय मांजरेकर द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है।” दरअसल, मांजरेकर ने जडेजा को पूर्ण खिलाड़ी न मानते हुए कहा था कि वह उनके स्थान पर टीम में एक पूर्ण गेंदबाज या पूर्ण बल्लेबाज शामिल करते। इस बात पर जडेजा ने ट्विट कर मांजरेकर से खिलाड़ियों का साम्मान करने की बात कही थी।

भारत ने आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाई और तब मांजरेकर ने जडेजा को अपनी टीम में चुना। यह देखने के बाद वॉन ने मांजरेकर की टांग खिंचाई शुरू कर दी जिसे मांजरेकर ने तुरंत खत्म कर दिया। वॉन ने अपने ट्विट में लिखा, “मैंने देखा कि आपने एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है जो पूर्ण नहीं है।” इसका जवाब देते हुए मांजरेकर ने लिखा, “मेरे दोस्ट वॉन, मैंने भविष्यवाणी की है न कि यह मेरी टीम है।”

इसके बाद इन दोनों के बीच ट्वीटर पर काफी बहस हुई थी। इसका नतीजा यह निकला की संजय मांजरेकर ने माइकन वॉन को ब्लॉक कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले मांजरेकर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अगले मैच में जगह देते। जडेजा ने इस पर मांजरेकर से खिलाड़ियों का सम्मान करने को कहा।

जडेजा ने ट्वीटर पर लिखा, “मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं। जिन्होंने कुछ हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखिए। मैंने आपके मुंह की बीमारी के बारे में काफी कुछ सुना है।” मांजरेकर से जब पूछा गया था कि क्या चहल और कुलदीप के खराब प्रदर्शन के बाद टीम को रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जाना चाहिए?

मांजरेकर ने इस पर कहा था, “मैं अनियमित खिलाड़ियों का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं जो जडेजा अपने वनडे करियर में इस समय हैं। टेस्ट मैचों में वह विशुद्ध गेंदबाज हैं लेकिन वनडे में मैं उनके स्थान पर बल्लेबाज या गेंदबाज चुनूंगा।” जडेजा को भारत के लीग दौर के अंतिम मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम में जगह मिली थी और तब मांजरेकर ने अपने विचार बदलते हुए जडेजा को चतुर खिलाड़ी बताया था।

Previous articleकंगना रनौत को मीडिया से भिड़ना पड़ा भारी: एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बहिष्कार करने का किया ऐलान, अभिनेत्री को नहीं मिलेगी कोई मीडिया कवरेज
Next articleLIVE: Huge drama outside Mumbai hotel after police stop Congress leader from entering, hotel cancels DK Shivakumar’s ‘valid reservation’