अनन्या पांडे की शॉर्ट ड्रेस पर कमेंट कर ट्रोल हुए अभिनेता संजय कपूर, यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़

0

अभिनेत्री अनन्या पांडे के एक वीडियो पर कमेंट कर बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर इन दोनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं, यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। बता दें कि, अनन्या पांडे अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ की शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं और अब वह इन दिनों अपनी दूसरी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं।

अनन्या पांडे

दरअसल, अभिनेत्री अनन्या पांडे ने हाल ही में एक ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहने हुए बूमरैंग वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। अनन्या के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस ड्रेस में वह काफी बोल्ड और हॉट लग रही हैं। हालांकि, लोग इस ड्रेस में अनन्या की तारीफ कर रहे हैं। अनन्या के पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेंट किया। लेकिन अभिनेता संजय कपूर ने अनन्या के इस ड्रेस को लेकर कुछ अजीब ही कमेंट कर दिया, जिसको लेकर वो यूजर्स के निशाने पर आ गए।

संजय कपूर ने अनन्या की इस ड्रेस पर कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘अनन्या कपूर यह ड्रेस गिरने वाली है, सावधान रहो।’ संजय कपूर के इस कॉमेंट को इंस्टाग्राम यूजर्स ने पसंद नहीं किया और उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। लोगों ने कहा कि यह कॉमेंट काफी भद्दा है, तुम्हें शर्म आनी चाहिए।

संजय कपूर के कमेंट पर एक यूजर ने लिखा, ‘अपनी बेटी के लिए भी ऐसा ही कमेंट लिखते क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि आप अपनी सीमाओं को भूल गए हैं। एक अन्य यूजर ने कहा, ‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए।’ इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि, संजय कपूर अनन्या की बेस्ट फ्रेंड शनाया के पिता हैं और उनके काफी नजदीकी पारिवारिक संबंध भी हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या अपनी दूसरी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। अनन्या अक्सर अपने फैंस के लिए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अनन्या सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और यहां भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

Previous articleIra Khan’s ‘Medea’ Hazel Keech in tears while walking red carpet with husband Yuvraj Singh
Next articleBJP MP Subramanian Swamy was asked about his mysterious silence on PMC bank scam, this is what he said