सानिया मिर्जा ने डबल्स में नबंर 1 होने के 80 हफ्ते पूरे होने के बाद ट्वीट किया तो संजय मांजरेकर ने सानिया पर तंज कसते हुए रिट्वीट किया। सानिया ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘आज मुझे दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बने लगातार 80 हफ्ते हो गए हैं।
Today I complete 80 consecutive weeks as the number 1 player in d world?its been an amazing journey and just inspires me to work harder @WTA pic.twitter.com/BsHoeU0YAT
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 18, 2016
संजय मांजरेकर ने लिखा कि ‘आप का मतलब है नंबर एक डबल्स प्लेयर, मुबारक हो!
No 1 doubles player you mean. Congrats! https://t.co/Qrdyigdrro
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 19, 2016
इसके बाद सानिया चुप नहीं बैठी और संजय के ट्विट का जवाब दिया। सानिया ने लिखा कि ‘ क्योंकि मैं अब सिंगल्स नहीं खेलती तो क्या यह समझना स्वाभाविक नहीं है? मेरा खराब कॉमन सेंस भी इतना भी कॉमन नहीं है।’
Since I don't play singles anymore isn't that obvious/common sense?my bad,common sense is not that common after all I guess.. 🙂 https://t.co/fXhnaQZEM7
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 19, 2016
इसके बाद संजय ने सानिया के ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया।आपको बता दें कि चोटिल होने के बाद सानिया को कई सर्जरियों से गुजरना पड़ा था। साल 2011 में सानिया को दायें घुटने में चोट लग गई थी। इस दोरान वो यूएस ओपन गैंड स्लैम में खेल रही थी। इसके बाद बाद उनकी सर्जरी की गई थी।