सानिया मिर्जा के पिता ने दी खुशखबरी, कहा- अक्टूबर में गूंजेंगी बच्चे की किलकारियां, जानिए क्या होगा ‘सरनेम’

0

भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा प्रेग्‍नेंट हैं। जी हां, इस साल अक्टूबर में सानिया और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के यहां बच्चे की किलकारियां गूंजेंगी। इसकी पुष्टि खुद सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने की है। इससे पहले सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ही तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सानिया मां बनने वाली हैं।

File Photo: Bollywoodlife.com

#MirzaMalik टैग से शेयर की गई तस्वीर को अब तक हजारों फैंस द्वारा लाइक किया जा चुका है। वहीं, बधाइयों का सिलसिला जारी है। हालांकि, सानिया या शोएब मलिक की ओर से इस मामले पर अब तक खुलकर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक सानिया के पिता और कोच इमरान मिर्जा ने सोमवार (23 अप्रैल) को पुष्टि की कि 6 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया मां बनने वाली हैं।

इमरान ने कहा कि, ‘हां, यह सही है।’ उन्होंने बताया कि सानिया के अक्टूबर में बच्चे को जन्म देने की उम्मीद है। बता दें कि सानिया और उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 12 अप्रैल को ही शादी की 8वीं सालगिरह का जश्न मनाया था। घुटने में चोट के कारण सानिया अक्टूबर 2017 से खेल से दूर हैं।

सानिया मिर्जा ने अपनी प्रेग्‍नेंसी की खबर अपने इंस्‍टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है। सानिया ने बड़े अनोखे अंदाज में इस गुड न्‍यूज के बारे में बताया है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें तीन टी-शर्टं हैं। इसमें एक टी-शर्ट होने वाले बच्‍चे की है, जिसके नीचे मिर्जा-मलिक लिखा हुआ है। इस फोटो में दूध की एक बोतल भी है। फोटो का कैप्‍शन है #BabyMirzaMalik

बता दें कि सानिया मिर्जा ने अप्रैल के पहले सप्ताह में गोवा फेस्ट-2018 में लैंगिक पक्षपात पर एक परिचर्चा के दौरान कहा था कि, ‘मैं आपको एक राज की बात बताती हूं। मेरे पति और मैंने इस पर बात की है। हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा तो उसका सरनेम ‘मिर्जा मलिक’ होगा।’ सानिया ने कहा था कि वह और उनके पति शोएब मलिक एक बेटी चाहते हैं।

सानिया और शोएब ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें एक तरफ मिर्जा तो दूसरी ओर मलिक लिखा हुआ है, जबकि बीच में मिर्जा-मलिक लिखा है। गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया था। हालांकि इसके बाद भी सानिया भारत की ओर से ही खेलती हैं।

 

Previous articleमध्यप्रदेश की मॉडल का दावा- बीच सड़क युवकों ने स्कर्ट खींचकर पूछा- ‘दिखाओ इसके नीचे क्या है?’
Next articleCJI Dipak Misra tells Supreme Court judges “I am doing my best”