पाकिस्तानी कलाकारों को जूते मारकर हिंदुस्तान से भगा देना चाहिए : संगीत सोम

0

मेरठ के सरधना से बीजेपी के विधायक संगीत सोम ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ नरमी नहीं बरतनी चाहिए. पाकिस्तान के जितने भी कलाकार भारत में काम कर रहे हैं उन्हें जूते मारकर हिंदुस्तान से भगा देना चाहिए।

संगीत सोम ने कहा कि कलाकार भारत से करोड़ो रूपये कमाकर ले जाते है और इनका देश हमारे जवानों के साथ वारदात करता है. ये अब सहन नहीं किया जायेगा. संगीत सोम ने कहा कि अगर जानवर भी किसी का नमक खाता है तो वो वफ़ादारी करता है।

मगर ये पाकिस्तानी लोग यही का नमक खाते है और नमक हरामी करते है, यहा केवल वहीं रहेगा जो देशभक्त है. लेकिन ये लोग देश भक्त नहीं है , ये गद्दार लोग है इनको भगा देना चाहिए वो भी जूतें मारकर. भारत में जितने भी पाकिस्तान के कलाकार काम कर रहे हैं उन्हें यहां से जूते मारकर भगा देना चाहिए.

Previous articleराजस्थान में इंसानियत शर्मसार: लाइन में खड़े-खड़े मरीज ने तोड़ा दम
Next articleDCW asks MCD to present action plan for demolition on GB road