रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉ. एसटी हसन ने तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराए जाने के बाद सांसद अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रगान करने लगे। इस दौरान वह और उनके समर्थक राष्ट्रगान भूल गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग एसपी सांसद पर तंज करते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, सांसद गलशहीद थाने पास गलशहीद पार्क में सुबह करीब 10 बजे ध्वजारोहण करने पहुंचे थे। सांसद ने झंडा फहराया तो उनके साथ खडे़ लोगों ने जोर-जोर से राष्ट्रगान गाना शुरू किया, लेकिन दूसरी पंक्ति पर आते ही अटक गए। दूसरी पंक्ति पर ही राष्ट्रगान भूलने के बाद सांसद और उनके साथ के लोग बगलें झांकने लगे। सांसद ने अपने दोनों तरफ नजरें दौड़ाकर देखा।
इस बीच, एक व्यक्ति जेब से मोबाइल निकाला, लेकिन दूसरी पंक्ति पर ही राष्ट्रगान बीच में अटक जाने से सांसद असहज हो चुके थे। सांसद ने धीरे-धीरे जय हे जय हे… बोलना शुरू किया। इसके बाद उनके बाकी साथी भी दूसरी पंक्ति से सीधा जय हे जय हे पर पहुंचे और फिर कार्यक्रम खत्म करके सांसद चले गए।
#WATCH | Samajwadi Party MP ST Hasan, his supporters forgot the lyrics of the National Anthem during flag hoisting in Moradabad, on the occasion of Independence Day yesterday pic.twitter.com/UTLKEbwxdJ
— ANI UP (@ANINewsUP) August 16, 2021
सांसद का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, यूजर्स भी इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग सांसद को ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
Samajwadi party MP from Moradabad,shame on you.
How dare you do this? pic.twitter.com/nsBMsCP8bc— Pranshu Dutt Dwivedi (@PranshuDutt) August 15, 2021
Shameful is not the word. Reality of so-called nationalists. Even my 7-year-old British daughter recites national anthem correctly and with beautiful melody. https://t.co/OWOOmni5yx
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) August 15, 2021
Absolutely shameful.
शर्मनाक
कलंक
दुर्भाग्य
चुल्लू भर पानी pic.twitter.com/Ua9dSLC8gz— Kirti Azad (@KirtiAzaad) August 15, 2021