समाजवादी पार्टी के विधयक इरफ़ान सोलंकी के गनर ग़ुलाम जिलानी के पैरों तले तब जमीन खिसक गई जब उन्होंने पाया कि उनके खाते में लगभग 99 करोड़ रूपए जमा है।
कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिलानी का बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मॉल रोड ब्रांच पर है। मंगलवार की रात जब वे पैसे निकालने गए तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में संदिग्ध रूप से 99 करोड़ 99 लाख 2 हज़ार 724 रूपए जमा है।
जिलानी ने इसकी सूचना तुरंत इरफ़ान सोलंकी को दी जिन्होंने जिला मजिस्ट्रेट को सूचना देकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।
कौशल राज शर्मा ने कहा, “मैंने शाखा के उप प्रबंधक से बात की है और उन्होंने जिलानी को अपनी शिकायत दर्ज के लिए कहा है। साथ ही, उनके खाते को जब्त कर लिया है. इसके बाद वे अपने खाते पैसे नहीं निकाल पाएंगे।”
यह पहला मामला नहीं है जब लोगों के खातों में उनकी जानकारी के बगैर पैसे जमा हुए है। पहले भी पश्चिमी मध्यप्रदेश के 16 जिलों के अलग-अलग बैंक खातों में एक करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी जमा होने की करीब 350 सूचनाएं मिली थी जिस पर आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू की थी।