सलमान खान ने फिल्म ‘भारत’ के लिए कुछ इस अंदाज में किया कैटरीना का स्वागत

0

बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने कुछ दिनों पहले अपने आधिकारिक हैडल से ट्वीट कर बताया था कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘भारत’ छोड़ दी है। जिसके बाद से ही उन्हें इस फिल्म के लिए अभिनेत्री की तालाश थी। लेकिन अब अली अब्बास ज़फर को अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के लिए नई अदाकारा मिल गई है।

प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने के बाद अब कैटरीना कैफ ‘भारत’ में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। बता दें कि प्रियंका के बाहर होने के बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनकी जगह कटरीना कैफ को कास्ट किया जा सकता है।

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने सोमवार(30 जुलाई) को अपने सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की एक शानदार तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक सुंदर और सुशील लड़की जिसका नाम है कैटरीना कैफ… स्वागत है आपका ‘भारत’ की जिंदगी में…।

बता दे कि इससे पहले निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म ‘भारत’ में कैटरीना कैफ के होने की खबर शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘भारत फिल्म में कैटरीना कैफ भारत की लाइफलाइन बनेंगी। ‘मेरे ब्रदर की दुल्हनिया’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद फिर तीन दोस्त एक साथ आ रहे हैं।’

बता दे कि कैटरीना की घोषणा से पहले से ही सलमान खान के प्रशंसकों के बीच उत्साह की लहर है, जिन्होंने सलमान के फैसले को तुरंत मंजूर कर लिया। सलमान के पोस्ट पर एक फैंस ने लिखा, ‘कैटरीना फिल्म ‘भारत’ के लिए बेहतरीन अभिनेत्री है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा। कैटरीना प्रियंका से बहुत अच्छी है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई की पसंद हम सब की पसंद।’

फिल्म ‘भारत’ सलमान खान और अली अब्बास जफर दोनों की ड्रीम फिल्मों में से एक है। ‘भारत’ साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिन्दी रीमेक होगा। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक अली अब्बास ज़फर ने एक बयान में कहा था, ‘मैं ‘भारत’ में सलमान और कैटरीना के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर उत्साहित हूं। हमने पहले भी एकसाथ अच्छा काम किया है और एक बार फिर दोनों के साथ काम करना मजेदार होगा।’ निर्देशक ने कहा, ‘कैटरीना आखिरी समय में फिल्म का हिस्सा बनी हैं और प्रतिभाशाली अदाकारा के साथ एकबार फिर काम करना दिलचस्प होगा।’

सलमान खान और अभिनेत्री दिशा पटानी फिल्म की शूटिंग शुरु कर चुके हैं। अतुल अग्निहोत्री ‘भारत’ के निर्माता हैं और यह दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओडे टू माय फादर’ का रूपांतरण है। ख़बरों के मुताबिक, कैटरीना सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। बता दें कि सलमान और कैटरीना आखिरी बार वर्ष 2017 में आई हिट फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ में साथ नजर आए थे, इसका निर्देशन भी अली ने किया था।

बता दें कि इससे पहले अली अब्बास ने शुक्रवार(27 जुलाई) को आधिकारिक हैडल से ट्वीट कर प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने की जानकारी दी थी और कहा था कि उन्होंने ‘खास वजह’ से यह फिल्म छोड़ी है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘हां प्रियंका चोपड़ा अब ‘भारत’ का हिस्सा नहीं हैं और इसकी वजह बहुत खास है, उन्होंने हमें ऐन मौके पर इसे छोड़ने के बारे में बताया और हम उनके लिए बहुत खुश हैं। ‘भारत’ की टीम की तरफ से प्रियंका चोपड़ा को बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।’

आपको याद दिला दे कि जब प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘भारत’ साइन की थी तब सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के बीच खुशी जताई थी। सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘प्रियंका चोपड़ा आपकी घर वापसी का स्वागत है। जल्दी मिलता हूं। वैसे हमारी फिल्म हिंदी है।’

सलमान खान के इस ट्वीट का प्रियंका ने भी झट से जवाब दिया था। प्रियंका ने सलमान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था, ‘यूपी बरेली की पली बड़ी हूं जनाब… हमेशा से देसी गर्ल… ‘भारत’ का हिस्सा बनकर खुशी है मुझे और आप सबसे सेट पर मिलती हूं।’

बॉलीवुड लाइफ.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा के इस तरह अचानक फिल्म छोड़ने से सलमान खान गुस्से में हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि प्रियंका ने अचानक इतना बड़ा फैसला ले लिया। ख़बर के मुताबिक, सूत्र ने बताया है कि सलमान खान प्रियंका के इस फैसले से इतना तिलमिला उठे हैं कि उन्होंने देसी गर्ल के साथ दोबारा कभी काम न करने का फैसला किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका और सलमान के रिश्ते कभी भी बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। दोनों ने एक साथ कुछ फिल्मों में काम जरूर किया है लेकिन इनके बीच हमेशा कोल्ड वॉर चलती रही है। प्रियंका ने 2007 में सलमान खान के भाई सोहेल खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना करने से मना कर दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका, सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान की भी अच्छी दोस्त हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा रिश्ता साझा करती हैं और अर्पिता के कहने पर पर ही सलमान ने फिल्म ‘भारत’ में प्रियंका को कास्ट किया था। जब अर्पिता ने भाईजान को भारत के लिए प्रियंका के नाम का सुझाव दिया तो वो खुद भी इंकार नहीं कर पाए, साथ ही सलमान खान खुद भी सारी चीजें भुलाकर नई शुरूआत करना चाहते थे।

Previous articleIn photos: Metro station in Delhi flooded with water days before inauguration
Next articleUK judge wants India to produce video of prison, where Vijay Mallya will be kept