सलमान और कैटरीना का अब तक का सबसे रोमांटिक अंदाज ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, वायरल तस्वीर को आपने देखा क्या?

0

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बहुत जल्द बहुचर्चित फिल्म ‘भारत’ में नजर आने वाली है। फिल्म में दोनों का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि हाल में सलमान खान ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था और इस फिल्म का पहला स्टिल सामने आया है। अब सलमान ने ट्वीट कर खुद के और कैटरीना कैफ का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है।

File Photo: Indian Express

इस तस्वीर में सलमान और कैटरीना को अब तक का सबसे रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है। सलमान इस तस्वीर में ब्लैक कलर की शेरवानी और मूछों में दिखाई दे रहे हैं, वहीं कैटरीना खुले बालों में खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं। सलमान के अलावा कैटरीना ने भी इस तस्वीर को शेयर की है। तस्वीर को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म के किसी गाने का हिस्सा है।

सोशल मीडिया पर दोनों की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस खूबसूरत जोड़ी को परदे पर देखने के लिए काफी उत्सुक है। बता दें कि अली अब्बास जफर की चर्चित फिल्म ‘भारत’ में पहले प्रियंका चोपड़ा को फाइनल किया गया था, लेकिन उन्होंने अचानक फिल्म से अलग होने का ऐलान कर दिया जिसके बाद कैटरीना को फाइनल कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कैटरीना सलमान की लव इंट्रेस्ट के रोल में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। बता दें कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में ही बनीं फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आ चुकी है।

#bharat @bharat_thefilm

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

 

 

 

 

Previous articleHistory created as Mohammad Irfan just bowled most economical four-over spell in T20 cricket
Next article“लगता है नोटबंदी, GST को देखकर… ये जेटली मोदी को केतली न थमा दे”, इस कवि का वीडियो देख हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट