सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के बेटे अहिल पर काफी प्यार लूटाते नजर आ रहे हैं. अर्पिता ने ‘इंस्टाग्राम’ पर कई तस्वीरों को साझा किया जिसमें उनका छोटा बच्चा अपने मामू सलमान के ब्रेसलेट के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहा है।
अर्पिता ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘माता-पिता के मार्गदर्शन की आवश्यकता…हरेक चीज मुंह में नहीं जाना चाहिए. अभी मैंने जब उसे छोड़ा तब मुझे ये तस्वीरें मिलीं..मामू सलमान खान और मासी-मौसा उसे लाड़-प्यार से बिगाड़ रहे हैं.’’ उन्होंने कैप्शन के साथ तस्वीर को पोस्ट किया जिसमें अहिल अपने मुंह में सलमान के ब्रेसलेट को डाल रहा है।
एक और फोटो में उन्होंने कैप्शन दिया, ‘‘जब मैं आस-पास नहीं होती हूं तो वह ऐसी हरकतें करता है.’’