दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी व अभिनेत्री सायरा बानो की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अभिनेत्री और दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते तीन दिन पहले मुंबई के खार में स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बियत में सुधार ना होने पर उन्हें आज आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
ख़बरों के मुताबिक, उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो जा रही है। 54 सालों से दिलीप कुमार के साथ जीती रहीं सायरा बानो उनके बिना अकेली हैं।
बता दें कि, सायरा बानो ने अपने करियर की शुरुआत साल 1961 में फिल्म जंगली से की थी । इसके बाद वह पड़ोसन, पूरब और पश्चिम, जमीर जैसी फिल्मों में नजर आईं।