मालेगांव बम विस्फोट मामले में लंबे समय तक कानूनी प्रक्रिया का सामना कर चुकीं इस मामले में अभियुक्त और मध्य प्रदेश के भोपाल से भारतीय जनता पार्ट (भाजपा) की नवनिर्वाचित सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से जमकर ट्रोल हो रही हैं। अपने बयानों के कारण प्राय: विवादों में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा गलत हिंदी को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हो रही हैं।
दरअसल, राज्यसभा सांसद और राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा और कांग्रेस के सभी नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। इस क्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने भी मदनलाल सैनी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, लेकिन ट्विट में हिंदी शब्दावली में कई गलतियों के कारण सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया।
भाजपा सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा, “माननीय राज्यसभा सदस्य औऱ राजिस्थान बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष श्री मदन लाल जी सैनी को हार्दिक श्रद्धांजलि ॐ शांति: शान्ति: शांति:।”
माननीय राज्यसभा सदस्य औऱ राजिस्थान बी जे पी प्रदेश अध्य्क्ष श्री मदन लाल जी सैनी को हार्दिक श्रद्धांजलि ॐ शांति: शान्ति: शांति:।
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) June 25, 2019
इस ट्वीट में साध्वी ने ‘राजस्थान’ और ‘अध्यक्ष’ इन दो शब्दों को गलत लिखा है। वहीं, अपने ट्वीट में एक और बड़ी गलती करते हुए उन्होंने मदनलाल सैनी के निधन पर ‘हार्दिक श्रद्धांजलि’ शब्द का इस्तेमाल किया है, जोकि शोक संदेश में नहीं लिखा जाता है।
भाजपा सांसद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक यूजर ने लिखा कि राजस्थान होता है राजिस्थान नहीं। वहीं, एक अन्य ने लिखा, “श्रधांजलि कभी “हार्दिक” नही होती।” बता दें कि मदन लाल सैनी (75) का सोमवार देर शाम को राजधानी दिल्ली में निधन हो गया। फेफड़ों में संक्रमण के चलते सैनी को एम्स में भर्ति करवाया गया था।
सैनी का जन्म 13 जुलाई 1943 को हुआ था और वह भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय किसान मोर्चा से भी जुड़े रहे। वह चार अप्रैल 2018 को राज्यसभा सांसद चुने गए। पिछले साल जून में उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र व छह बेटियां हैं।
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
श्रधांजलि कभी "हार्दिक" नही होती,
— Janardan Mishra (@JBMIS) June 25, 2019
वो राजस्थान होता है…राजिस्थान नही
— ? CHETAN ? (@chetanpatelmlsu) June 25, 2019
आज कुछ नया सीखा "हार्दिक श्रद्धांजलि".
धन्यवाद— अनुज (@AnujSingh345) June 25, 2019
Ye h asli hindu ki hindi! ?
— अक्षय राज (@Akshay_yraj3) June 25, 2019
हार्दिक श्रद्धांजलि?? ? .. उनकी तरफ से आपको भी अश्रुपूर्ण भावभीना शुक्रिया बाइकर लेडी.. ॐ ब्लास्टी ब्लास्टी ब्लास्टी ?
— मोदी प्रचारक भिक्षु (@BuddhuJeevi) June 25, 2019
आज ऐसे लोग जनता के जनप्रतिनिधि चुने गए जिनको सही से हिंदी भी नहीं आती है!
— Rahul Dhodhriya Sahu (@RahulDhodhriya) June 25, 2019